विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समेत राज्य में तेजी से जनाधार बना रही भाजपा व अन्य राजनीतिक पार्टियां भीप्रचार अभियान शुरू किया है। मालदा जिले में शिवसेना भी अपनी गतिविधियां लगातार बड़ा रही है। शिवसेवा की ओर से रविवार रात जिले के मालतीपुर विधानसभा के मालिकानगांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया। मालदा जिला शिवसेना कमेटी के अध्यक्ष उत्तम कुमार नंदी समेत पार्टी के शीर्ष नेता व काफी संख्या में कार्यकर्ता जनसभा में शामिल हुए। इसके साथ ही चांचल दो नंबर ब्लॉक शिवसेना कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ साहा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के काफी समर्थक शिवसेना में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार नंदी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मालदा की 12 सीटों पर शिवसेना उम्मीदवार उतारेगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि चांचल महिला कॉलेज ,नगरपालिका ,उत्तर मालदा को जिला का दर्जा देने ,अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर शिवसेना लोगों के बीच चुनाव प्रचार करेगी।