नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार को इस्लामपुर के तृणमूल कांग्रेस विधायक अब्दुल करीम चौधरी के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया। इस्लामपुर के ओल्ड बस स्टैंड से निकली यह मौन रैली चौरंगी मोड़ , नतून बस स्टैंड होते हुए बस टर्मिनस पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल तृणमूल समर्थक मुंह पर कपड़ा बांधकर घटना के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे थे। इस अवसर पर विधायक अब्दुल करीम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार को पूरे जिले में मौन रैली निकाली गयी। इसके साथ ही उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसे पूरी तरह भाजपा एवं विरोधी पार्टियों की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पर हमले के खिलाफ राज्य भर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध रैली निकाली जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता मुख्यमंत्री पर हुए हमले को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सही वक्त पर जनता इसका माकूल जवाब देगी।