ममता के रिपोर्ट कार्ड के जवाब में भाजपा का ‘टीएमसी फेल कार्ड’ जारी

पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने ममता बनर्जी के 10 वर्षों के विकास कार्यों से संबंधित अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके जवाब में ‘टीएमसी फेल कार्ड’ जारी किया है। सोमवार को पार्टी ने अपने आधिकारिक मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में इसे साझा किया है। इसमें ममता बनर्जी को शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, रोजगार, उद्योग धंधे समेत अन्य मुद्दों पर विफल करार दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इसे लेकर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “बुआ (ममता बनर्जी) की‌ विफसता वाली रिपोर्ट कार्ड।

 कानून और व्यवस्था – विफल
 अर्थव्यवस्था – विफल
 नौकरियां – विफल
 हेल्थकेयर – विफल

 भ्रष्टाचार – पास
 राजनीतिक हिंसा – चरम पर
 तुष्टिकरण – सत प्रतिशत”
अपने दूसरे टेस्ट में कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, “‘ये पब्लिक है, ये सब जानती है’

सरकार के कामकाज और मुस्तैदी की परीक्षा हमेशा संकटकाल में होती है। हाल ही में आये समुद्री तूफान अम्फान और कोरोना संक्रमण #टीएमसी सरकार की ऐसी ही परीक्षा थी, जिसमें वो फेल हुई!

अब जनता को भरमाने से काम नहीं चलेगा!”
अपने आखरी ट्वीट में विजयवर्गीय ने लिखा, “दस साल के ममता राज ने प.बंगाल की संस्कृति, पहचान और अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। ‘दीदी’ कितने भी दावे करें, पर सच्चाई सामने दिखाई दे रही है। झूठे दावों से विकास का महिमा मंडन नहीं किया जा सकता!

राज्य की जनता भी जानती है कि दस सालों में कैसा और किसका विकास हुआ!” इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी सोशल साइट पर ममता बनर्जी के खिलाफ हैश टैग  “टीएमसी फेल कार्ड” अभियान चला रहे हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *