भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस )ने धान की बिक्री में अनियममिताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ आंदोलन का एलान किया है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि खेतों में धान के पकने के समय नहीं होने के बावजूद लाखों टन धान बेचा जा रहा है। इसके अलावा दार्जीलिंग जिले में धान के 23 मिलें रहने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा केवल एक ही मिल में धान की बिक्री की जा रही है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर इस बारे में आवश्यक कार्रवाई उठाने की मांग की।इन लोगों ने कहा भारतीय मजदुर संघ राष्ट्र हित , उद्योग हित व श्रमिक हित के लिए हमेशा लड़ता आया है और लड़ता रहेगा। इसके साथ ही आज संगठन की ओर से 12 सूत्री मांगों को लेकर आज सिलीगुड़ी के एसडीओ प्रदर्शनी एस को ज्ञापन दिया गया.