बैसाखी की वजह से शोभन ने छोड़ा था मंत्री पद : पत्नी रत्ना

136

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी शोभन चटर्जी पर अब उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी ने भी हमला बोला है। एक दिन पहले ही शोभन ने अपनी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी के साथ भाजपा के पक्ष में रैली की थी और दावा किया था कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने उनसे आवास योजना से संबंधित गलत आंकड़े पेश करवाए ।थे और उसके बाद उन्हें सबके सामने अपमानित किया था इसलिए मंत्री पद छोड़ दिया था।
 इसे लेकर मंगलवार को चटर्जी की पत्नी ने कहा कि शोभन झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने केवल बैसाखी के साथ रहने के लिए मंत्री पद छोड़ा था। इसकी कोई और वजह नहीं थी। उन्होंने कहा कि वैशाखी बनर्जी का नाम लेने पर भी उन्हें घृणा होती है।
 रत्ना ने कहा कि जिस राजनीतिक मंच पर खड़ा होकर आज शोभन चटर्जी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं उन्हें यह मंच ममता बनर्जी की वजह से मिला है। शोभन चटर्जी को आईने के सामने खड़ा होकर खुद को देखना चाहिए। 1985 में 21 साल की उम्र में शोभन को ममता बनर्जी ने पार्षद का टिकट दिया था।
 रत्ना ने कहा कि शोभन के भाजपा में चले जाने के बावजूद ममता ने उनके खिलाफ कभी मुंह नहीं खोला जबकि बेशर्मी से शोभन लगातार सीएम के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
 मंत्री पद छोड़ने के संबंध में जवाब देते हुए रत्ना ने कहा कि ममता बनर्जी ने शोभन को मंत्री पद दिया था। उन्हें मंत्री पद का काफी लोभ था। मेयर भी बनाया था लेकिन काम में लापरवाही कर रहे थे क्योंकि बैसाखी बनर्जी से प्रेम हो गया था। सीएम ने उन्हें केवल इतना कहा था कि या तो प्रेम करो या काम करो। इस पर उन्होंने बैसाखी को चुना। शोभन चाहते थे कि दिन-रात बैसाखी के साथ रहें इसलिए मंत्री पद छोड़ दिया था। कल जो उन्होंने दावा किया है कि सच्चाई को कायम रखने के लिए मंत्री पद छोड़ा है वह सरासर झूठ है।