पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा दल (बीएसएफ) की टीम ने याबा टेबलेट की 150 नशीली गोलियां बरामद की है। बीएसएफ की ओर से मंगलवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सोमवार देर शाम सीमा चौकी भिठारी में बीएसएफ की टीम ने याबा टेबलेट तस्करी की सूचना प्राप्त की थी। उसी के मुताबिक इलाके की तलाशी लेकर 150 टेबलेट बरामद किए गए जिसकी कीमत 75000 रुपये है। इसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाने को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा 150 याबा टैबलेट
