सिलीगुड़ी सालूगाड़ा रेंज के वन कर्मियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर शनिवार तड़के सुबह बिहार तस्करी की जा रही ;लकड़ियों से लदा एक ट्रक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वन विभाग के अधिकारी संजय दत्त की अगुवाई में आज तड़के सुबह यह अभियान चलाया गया। वन विभाग सूत्रों के अनुसार डॉर्स के वाशाबाड़ी से लकड़ियों से लदा एक ट्रक बिहार की ओर जा रहा था. इस बीच लकड़ी तस्करी की खुफिया जानकारी मिलते ही वन विभाग की विशेष टीम छापेमारी कर सिलीगुड़ी से बागडोगरा जाने के दौरान रास्ते में ट्रक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से काफी परिमाण में लकड़ी जप्त की गयी। वन विभाग ने ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम मानबंधन व विश्वजीत बर्मन बताये जा रहे है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वासाबाड़ी से वे लोग ट्रक में लकड़ी लादकर बिहार की ओर जा रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी तस्करी का एक बड़ा सिंडिकेट चलता है, जिसके जरिए डुआर्स के विभिन्न जंगलों से लकड़ियों की तस्करी बिहार समेत अन्य प्रदेशों में की जाती है। वन विभाग के अधिकारी संजय दत्त ने बताया कि जप्त लकड़ियों का बाजार मूल्य करीब दस लाख रूपये आंके गए हैं। उन्होंने कहा कि तस्करों से पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों के नामों का खुलासा हुआ है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।