चांचल सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल की घटना , आरोपी फरार मालदा । बकाया पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में मालदा के चांचल सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल के एक अस्थायी कर्मी पर दूसरे अस्थायी कर्मी द्वारा धारदार हथियार से हमला किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घायल अवस्था में उसे चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में रविवार देर रात इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में भारी तनाव देखा जा रहा है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घायल अस्पताल कर्मी का नाम मिथुन अली (30) है. वह चांचल के मल्लिक पाड़ा इलाके का रहने वाला है।.बताया जाता है कि अस्पताल के ही एक दूसरे अस्थायी कर्मी मुख्तार अली ने मिट्ठू से सात लाख रूपये कर्ज लिया था. बार-बार पैसे मांगने के बावजूद उसे पैसे नहीं मिल रहा था। हर बार मुख्तार उसे बहाना कर टाल देता। इस बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। रविवार रात मुख्तार ने मिथुन को अस्पताल के निकट एक मैदान में बुलाया और अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की। उसपर धारदार हथियार से हमला किया गया । मिथुन की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इधर लोगों को अपनी ओर आते देख आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना को लेकर मुख्तार अली व खाइरुल आलम के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.