बंगाल में सत्ता पर कब्ज़ा का भाजपा का सपना कभी पूरा नहीं होगा – मदन मित्र

 तृणमूल नेता मदन मित्रा ने गाजोल में एक चुनावी जनसभा में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।  मदन मित्रा ने कहा कि दूसरों राज्यों से भाजपा नेता पश्चिम बंगाल आकर यहां सत्ता पर कब्जा करने का ख्वाब देख रहे हैं, यह कभी पूरा नहीं होगा।उन्होंने लोगों को यदि कोई बाहर से आकर ताकत के बल पर यहाँ कब्ज़ा करने का प्रयास करे तो  उन्हें माकूल जवाब देना जरुरी है। तृणमूल नेता ने कहा कि बाहरी लोगों  के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है। गौरतलब है कि झारखंड देशम पार्टी एवं आदिवासी सेंगेल अभियान के तत्वावधान में रविवार को गाजोल कॉलेज मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया था।  सभा में मदन मित्र के साथ साथ राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रविंद्र नाथ घोष , तृणमूल उम्मीदवार बासंती बर्मन , जिला नेत्री मौसम  नूर ,आदिवासी सेंगेल  अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखान मुर्मू ,झारखंड डिसम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित्रा मुर्मू ,प्रदेश नेत्री पानमुनि बेसरा , प्रदेश अध्यक्ष मोहन हांसदा  समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए  मदन मित्रा ने कहा मुख्यंत्री सौताल सउताल लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण देने पर विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा तृणमूल सरकार साउताल  लोगों के साथ है। साउताल लोगों की जमीन पर जबरन कोई कब्ज़ा नहीं कर सकता यह कानून ममता सरकार ने ही लाया है। मदन मित्र ने कहा साउताल अंदोलन नहीं होने से देश आजाद नहीं होगा। भाजपा पर हमला करते हुए मदन मित्र ने कहा बंगाल में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है इसलिए बाहर से नेताओं को मंगाना पड़  रहा है। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *