प्रेमी की शादी, नाराज प्रेमिका ने नई नवेली दुल्हन के काटे बाल, आंखों में डाल दिया फेवीक्विक

प्रेमी की किसी और से शादी होने से नाराज प्रेमिका ने उसके घर में घुसकर सो रही नई नवेली दुल्हन के बाल काटे डाले और उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया। आंखों में जलन होने पर दुल्हन ने शोर मचाया तो परिजनों ने प्रेमिका की पकड़कर जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

यह वाकया बिहार के बिहार शरीफ में भागनबिगहा थाना इलाके के मोरा तालाब गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने मामले की जांच की और एहतियातन पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

मामले के अनुसार, गोपाल राम की शादी एक दिसंबर को शेखपुरा जिले के एक गांव में हुई। शादी के बाद जब वह दुल्हन को घर लाया तो इसकी भनक उसकी प्रेमिका को लगी। गुस्साई प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची। दूल्हे की बहन से दोस्ती होने के कारण लोगों को उस पर शक नहीं हुआ। जब दूल्हा दुल्हन और अन्य परिजन थके होने के कारण गहरी नींद में सो गए तो मौका पाकर वह दुल्हन के कमरे में दाखिल हो गई और दुल्हन के बाल काट डाले।

बाल काटने के बाद आंखों में फेवीक्विक डाल दिया। इसके बाद दुल्हन दर्द से कराहने लगी और शोर मचाने लगी तो ससुरालवालों की नींद खुल गई। घटना से नाराज लोगों ने प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को हिरासत में ले इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दुल्हन को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। दुल्हन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *