इस्लामपुर पुलिस जिले की पहल पर इस्लामपुर के टाउन लाइब्रेरी हॉल में रक्तदान शिविर और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस्लामपुर जिला पुलिस अधीक्षक बिशप सरकार ने रक्तदाताओं एवं रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, ऐसा सभी कहते और मानते हैं। इसके साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि विज्ञान ने चाहे जितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन अभी तक ऐसी कोई खोज नहीं हो पाई है, जिससे मरीज को जब खून की जरूरत हो, तो वह फैक्ट्री में बने खून से अपनी जरूरत पूरी कर सके। खून की कमी को इंसान के खून से ही पूरा किया जा सकता है।
इसलिए पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित रूप से इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से नियमित नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आज के शिविर में इस्लामपुर थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा इस रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण की व्यवस्था की गयी।