उत्तर दिनाजपुर जिले के गोयालपोखरा थाने के भाटियापाड़ा गांव में रविवार देर रात एक व्यक्ति के घर में रखे पुआल के ढेर में अचानक आग लग जाने से चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर ली और आसपास के चीजों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगी की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। इस बीच दमकल के दो इंजिन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। आगलगी के कारण का पता नहीं चल पाया है। गोयालपोखर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर तहक़ीकता शुरू कर दी। आगलगी में करीब 50 हजार रूपये के नुकसान की बात कही जा रही है.
पुआल के ढेर में लगी आग, मची अफरा तफरी
