पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी भारतीय जनता पार्टी के लिए गुरुवार को पुरुलिया में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्ला भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की। क्षेत्र में बांग्ला में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पुरुलिया में आप लोगों के बीच आकर बहुत गौरव महसूस हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र के मनीषियों को नमन करते हुए कहा कि आज जब पूरा देश आजादी का स्वर्णिम उत्सव मना रहा है तब इस मिट्टी के क्रांतिकारियों के योगदान को नमन करने का मन करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरुलिया में लोगों को पानी की समस्या सबसे ज्यादा है। सबसे पहले वामपंथियों ने यहां शासन किया लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया। यहां किसानों को सिंचाई और पशुओं के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता। महिलाओं को दूर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। 10 वर्षों की तृणमूल सरकार ने भी इसके सुधार के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा की सरकार आएगी तो इन तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा।