पहाड़ पर भाजपा उम्मीदवार को लेकर सहयोगी दल जीएनएलएफ ने जतायी नाराजगी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहाड़ की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा से उसके सहयोगी दल  जीएनएलएफ नाखुश दिख रहा है।  आज भाजपा ने  पहाड़ के कर्सियांग एंव कलिम्पोंग  विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीद वारों का एलान किया।  इसके साथ ही भाजपा की ओर से कहा गया  दार्जीलिंग सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़े जाने की बात कही  गयी।  इधर मंगलवार को मीडिया से बातचीत में  जीएनएलएफ नेता महेंद्र छेत्री ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय कमिटी की बैठक के बाद इस बारे  में निर्णय लिया जायेगा।  उन्होंने कहा कि इस बैठक में भी   उम्मीदवारों के बारे में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा दिल्ली बैठक में उनके नेता ने भाजपा के समक्ष जो प्रस्ताव रखा था।  उसके अनुरूप उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है।  श्री छेत्री ने कहा कि वे लोग चाहते हैं पहाड़ की विधान सभा सीटों पर ऐसा उम्मीदवार दिया जाए जिस पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता स्वीकार कर ले। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *