पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण हो मतदान , चुनाव आयोग पर है पूरा भरोसा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि दार्जिलिंग का राज भवन आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से राजभवन में तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया।  महोत्सव के  अंतिम दिन वे खुद  शामिल हुए। बृहस्पतिवार को कोलकाता लौटने के दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद दार्जिलिंग का राजभवन आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इससे वे काफी खुश हैं।   उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग का राजभवन प्रकृति की गोद में बसा काफी सुंदर व मनोरम है।  काफी संख्या में पर्यटक यहाँ पहुंच रहे हैं।  इससे उन्हें ख़ुशी होती है।  विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे गए  सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि वे  राज्य में शांतिपूर्ण  चुनाव चाहते हैं। राज्य का प्रत्येक नागरिक स्वतंत्रतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें यह चुनाव आयोग को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर उन्हें पूरा विश्वास है। हालांकि राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जा रही नारेबाजी के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *