सीपीएम ने पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ते जा रहे नारी उत्पीड़न के लिए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस व भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। सीपीएम नेता व पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार को मालदा में पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 20 वर्ष पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि उत्तर प्रदेश की तरह पश्चिम बंगाल में भी नारी उत्पीड़न इतना बढ़ जाएगा। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज बंगाल को बचाने के लिए बंगाल के दुश्मन से लड़ाई हो रही है।बंगाल के ये दुश्मन हैं तृणमूल एंव भाजपा। यह दोनों समान रूप से बंगाल में अत्याचार को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके साथही उन्होंने इन पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि तृणमूल और भाजपा को अलग-अलग नाम रखना सही नहीं है. इन्हें बिजेमुल कहना बेहतर होगा। शुक्रवार को मालदा के नेताजी मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय मिहिर दास भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मेंवरिष्ठ सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने कुछ इसी तरह तृणमूल और भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं तृणमूल को छोड़कर सभी राजनितिक पार्टी के लिए गठबंधन का रास्ता खुला है.