केंद्र सरकार ने सोमवार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक की उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का एलान किया है। देश भर के साथ साथ सोमवार को सिलीगुड़ी व उसके आस पास के इलाके में भी कोरोना वक्सीनशन कैंप लगाए गए। दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी में भी आज कोविड वक्सीनशन कैंप लगाए गए जहाँ लोगों को कोरोना के टीके दिए गए। सिलीगुड़ी के अस्पतालों के साथ साथ उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी आज कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी आज यहाँ कोरोना के टीके लगाए। कोरोना का टीका लगाने के बाद पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि चुनाव का दौर जारी है। चुनाव प्रचार के लिए है इधर उधर दौड़ना होगा। साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने का एलान किया है इस वजह से उन्होंने आ कोरोना के टीके लगाए। साथ ही उन्होंने कहा 28 दिन बाद कोरोना के दूसरे टीके लेने के लिए वे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज आएंगे।