कैंप लगाकर दिया जा रहा है प्रमाण पत्र , विभिन्न सरकारी योजनाओं का उठा रहे लाभ उत्तर बंगाल पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सोमवार को अपने विधानसभा इलाके में कैंप के जरिये दिव्यांग लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। बताया जा रहा है अब तक मंत्री गौतम देव ने अपने विधानसभा इलाके में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर करीब 560 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र प्रदान किया है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं में अंतरभुक्त किया जा रहा है। सोमवार को फूलबाड़ी दो नंबर अंचल अंतर्गत चोतरागछ में आयोजित एक शिविर में दिव्यांग लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। फूलबाड़ी एक व दो नंबर अंचल एवं नगर निगम के 31 से 35 नंबर वार्ड के 100 से अधिक दिव्यांग लोगों को आज प्रमाण पत्र दिया गया। आज के कार्यक्रम में मंत्री गौतम देव के अलावा राजगंज बीडीओ एनसी भूटिया , जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक, गौतम गोस्वामी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री गौतम देव ने कहा कि दिव्यांग लोगों को प्रमाण पत्र हासिल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रमाण पत्र के अभाव में वे विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित रहते थे ,लेकिन अब राज्य सरकार कैंप लगाकर विभिन्न इलाके में दिव्यांग लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान करने कर रही है। इससे दिव्यांग लोगों को बहुत ही आसानी से घर के आस-पास ही प्रमाण पत्र मिल जाता है। प्रमाण पत्र मिलने के बाद वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के दायरे में आ जाते हैं.