पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नारकेलडांगा थाना इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया और खुद कार से फरार होने की फिराक में था। हालांकि नाका चेकिंग के दौरान कार पर खून के धब्बे देखकर पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ और पूछताछ करने पर वारदात के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। आरोपित की पहचान शाहरुख अहमद के तौर पर हुई है। 21 एच 7 नारकेलडांगा मेन रोड के रहने वाले शाहरुख ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपनी पत्नी हमा कमर को मौत के घाट उतार दिया था और जांच एजेंसियों को बरगलाने के लिए शव को कार में डालकर बासंती हाईवे पर फेंक दिया था। उसी कार से फरार होने की फिराक में था। घटना के बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बासंती हाईवे के किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ था। इसकी जांच में जब पुलिस की टीम जुटी तो पता चला कि नाका चेकिंग के दौरान जीवनतला इलाके में पुलिस ने एक कार को रोका था जिस पर खून के निशान थे। संदेह होने पर उसके चालक शाहरुख अहमद को गिरफ्तार किया गया है। उसके बाद पुलिस की टीम शाहरुख के पास गई और जब पूछताछ की तो उसने थोड़ी ही सख्ती के बाद स्वीकार कर लिया कि गुरुवार रात 10:00 बजे अपनी पत्नी हमा कमर को मौत के घाट उतार दिया था और शव को गाड़ी में डालकर बासंती हाईवे के किनारे फेंक दिया था। उसके बाद सरबेरिया की ओर भागने की फिराक में था लेकिन नाका चेकिंग के दौरान धर दबोचा गया। उसने पत्नी की हत्या क्योंकि इस बारे में पूछताछ की जा रही है।