नो ब्रिज , नो वोट * रायगंज के खलसीघाट इलाके के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान

उत्तर दिनाजपुर जिले का 8 विधानसभा क्षेत्र में 22 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।   इससे ठीक पहले रायगंज ब्लॉक के पांच नंबर शेरपुर ग्राम पंचायत के खलसीघाट इलाके के लोगों ने पुल बनाने की मांग में चुनाव बहिष्कार का एलान किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया अगर इस नदी पर पुल होता , तो सड़क की दुरी 30 किमी से घटकर 8 किमी रह जाएगी। मंगलवार को नदी पर पुल बनाने की मांग में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नो ब्रिज – नो  वोट का नारा लगाते हुए चुनावों बहिष्कार की घोषणा की।  इन ग्रामीणों ने अपने  सीने पर “मैं वोट नहीं दे रहा हूं, मेरा परिवार भी वोट नहीं देगा” का स्लोगन लिखी तख्तियां झुलाये हुए था। इन लोगों ने कहा  ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा एक के बाद एक चुनाव आये पर गाँव में पुल नहीं बना। उन्होंने नदी पर पुल बनाने को लेकर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया। लोगों ने बताया हर चुनाव से ठीक पहले  प्रशासन के अधिकारी  मिट्टी परीक्षण सहित पुल के निर्माण का पर्यवेक्षण कर जाते  हैं पर  मतदान समाप्त होने के बाद काम रुक जाता है । गौरतलब है शेरपुर, गोबिंदपुर, लेनपारा, डांगीपारा, बारमपुर, खोखसा, गामडांगी, बिंदोल, खलसी, महेंदीग्राम सहित लगभग तीन सौ गांवों के हजारों लोग इस कुलिक नदी के दोनों किनारों पर बसे हैं। हर दिन हजारों लोग कुलिक नदी को पार करते हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *