निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय बैंक हड़ताल शुरू, बैंकों ले लटके रहे ताले , एटीएम भी बंद

90

 बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देश भर में सोमवार से दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी आज हड़ताल के दौरान बैंकों में ताले लटके रहे। बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ बैंक के सामने का विरोध प्रदर्शन  किया।  आज  सुबह से शहर के सभी सरकारी एवं निजी  बैंक बंद हैं। एटीएम भी बंद पड़े हैं।  बैंक अधिकारियों के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवब्रत दास ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ सोमवार और मंगलवार को देशभर में बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है।  उन्होंने ने कहा कि आम जनता मेहनत से कमाए गए अपने पैसे सरकारी बैंकों में जमा रखते हैं इस विश्वास के साथ कि उनके पैसे सुरक्षित रहेंगे।  पर यदि बैंकों को निजी हाथों में सौंप दिया गया तो क्या  देश की जनता बैंकों में जमा अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रह पाएंगे।  यह एक बड़ा सवाल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा देश की अर्थवयवस्था को सक्रीय रखने एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकारी बैंक महती भूमिका निभाती है।  इसे भविष्य में भी बरकरार रखने के लिए वे लोग बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा यदि केंद्र सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो देश भर में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।  दूसरी ओर  बैंकों में  हड़ताल से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.