कोरोना मामाहमारी की काली यादों को भूलकर दार्जीलिंग पहाड़ पर नए साल के साथ ही रौनक लौटने लगी है। दार्जीलिंग की हसीन वादियों में सुहाने मौसम का मजा लेने यहां पर्यटकों के आगमन पहले से काफी बढ़ गया है। नौ महीने से बंद पड़े टॉय ट्रेन फिर से दौड़ने लगी है। फिलहाल तीन जॉइराइड से टॉय ट्रेन परिसेवा चालू की गई है। इनमें दो स्टीम इंजन शामिल है। हरी भरी पहाड़ियों पर काले धुए छोड़ते हुए टॉय ट्रेन की कु- कू की आवाज अपनी पुरानी रंगत के साथएक बार फिर से पहाड़ की वादियों में गूंजने लगी है। हर सुबह अपनी चिर परिचित अंदाज में टॉय ट्रेन पहाड़वासियों को नींद से जगाती है। दार्जिलिंग ,बतासिया ,लूप होते हुए घूम तक टॉय ट्रेन परिसेवा उपलब्ध है। नए साल के अवसर पर काफी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग के मनोरम छटाओं का लुफ्त उठाने यहाँ पहुंच रहे हैं। पहाड़ पर फिर से पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही लम्बे समय से ठंडा पड़े पर्यटन उद्योग भी किलकारियां भरने लगा है। टॉय ट्रेन चालु होने से यहाँ आने वाले पर्यटकों में खुशी की लहर देखी जा रही है और इस उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट देखने को मिल रही है।