‘दो पैसे वाली प्रेस’ बयान पर घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, सफाई में बोलीं, ‘मोबाइल फोन रखने वाला हर शख्स पत्रकार नहीं होते’

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) पत्रकारों पर दिए गए एक आपत्तिजनक बयान को लेकर चौतरफा घिरती जा रही हैं. महुआ मोइत्रा ने प्रेस को कथित तौर पर ‘दो पैसे’ का कहा था. मीडिया बिरादरी ने महुआ के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. कोलकाता प्रेस क्लब ने टीएमसी सांसद से माफी की मांग की है. अब मोइत्रा ने अपनी सफाई में कहा कि यह एक बंद कमरे की बैठक थी. इसलिए उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि यहां प्रेस को क्यों बुलाया गया है? महुआ ने कहा कि हर मोबाइल फोन लिए शख्स पत्रकार नहीं होता.
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लंबा पोस्ट लिखा है. मोइत्रा ने कहा, ‘प्रेस क्लब को इसके बजाय पत्रकारों को ट्रेनिंग देनी चाहिए. हर मोबाइल फोन लिए शख्स पत्रकार नहीं होता. यह एक बंद कमरे की बैठक थी और मैंने अपने कार्यकर्ताओं को भी फोन रखने की इजाजत नहीं दी थी.’

प्रेस क्लब-कोलकाता ने एक बयान में मोइत्रा की टिप्पणियों को निंदनीय बताया और कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणियां वापस लेनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। बयान में कहा गया है,‘उनका यह कथन निस्संदेह अनुचित और अपमानजनक है क्योंकि लोकतंत्र में एक पत्रकार का महत्व और उसके पेशे के प्रति सम्मान सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त है।’

मोइत्रा ने इस संबंध में ट्विटर पर एक तरफ माफी मांगी और दूसरी तरफ खुद को सही बताया। अपनी सफाई में मोइत्रा ने कहा कि रिपोर्टर को जिला यूनिट के एक धड़े ने बंद कमरे की बैठक में बुलाया था। यह धड़ा पार्टी में हालिया संगठनात्मक बदलाव से नाखुश था। मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं से नाराज होते हुए कहा था कि पत्रकार को यहां क्यों बुलाया गया है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *