दो घंटे तक रुकावट के बाद आखिरकार राकेश सिंह के घर में घुसी पुलिस, तलाशी शुरू

कोकीन तस्करी के मामले में नाम आने के बाद आखिरकार कोलकाता पुलिस की टीम ने कोलकाता के भाजपा नेता राकेश सिंह के घर में तलाशी शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर के समय भारी संख्या में पुलिस की टीम अलीपुर स्थित राकेश सिंह के घर गई थी लेकिन सिंह के बेटे साहब ने पुलिसकर्मियों को घर के बाहर ही रोक दिया था। उनका कहना था कि पुलिस के पास तलाशी लेने संबंधी दस्तावेज नहीं हैं। बिना सर्च वारंट के पुलिसकर्मियों को घर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इधर पुलिस ने भी स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी काम में बाधा देने पर कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य ने पुलिस के समन को रद्द करने की राकेश सिंह की याचिका को जब खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पुलिस का संबंध कानून के मुताबिक है और उस सिंह को पूछताछ के लिए जाना है होगा। इसके तुरंत बाद ही  पुलिस की टीम ने सिंह के घर को घेर लिया था। हालांकि कोर्ट में मामला खारिज होने के बाद राकेश सिंह फरार बताए जा रहे हैं। इधर दो घंटे की टालमटोल के बाद आखिरकार पुलिसकर्मी उनके घर में प्रवेश कर सके। आरोप है कि सिंह के रसोइए समेत तीन लोगों को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में भी लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेशी के समय गोस्वामी ने दावा किया था कि राकेश सिंह ने उन्हें इस मामले में फंसाया है। इसके बाद सोमवार को कोलकाता पुलिस ने राकेश को समन भेजकर धारा 160 के तहत पूछताछ के लिए आज शाम 4:00 बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया था। लेकिन राकेश ने ईमेल भेजकर 26 फरवरी तक के लिए समय मांगा था और दूसरी ओर कलकत्ता उच्च न्यायालय में इस समन को रद्द करने की याचिका लगा दी थी जिसे आज ही जज ने खारिज भी कर दिया। गौर हो कि राकेश सिंह भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेताओं में शामिल हैं। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *