दिवाली पर यूं नजर आई जाह्नवी कपूर, अपनी छोटी बहन खुशी के साथ

मुंबई. देश-दुनिया में दीपों का त्योहार दिवाली (diwali) धूमधाम से मनाया गया। सभी ने अपने घरों को रोशनी से सजाया। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी दिवाली पर सजधज कर तैयार हुए और सभी ने अपने-अपने घरों में दिवाली की पूजा की। इस मौके पर श्रीदेवी (sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) बेहद खूबसूरत नजर आई। जाह्नवी, पापा बोनी कपूर (boney kapoor) के ऑफिस में पूजा करने के बाद अपनी दादी निर्मला कपूर से मिलने उनके घर पहुंची। जाह्नवी के साथ उनकी छोटी बहन खुशी कपूर (khushi kapoor) भी साथ थी। जाह्नवी इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
जाह्नवी ने इस दौरान पीली रंग की साड़ी कैरी की थी। साड़ी पर सिल्वर कलर की जरी की बॉर्डर लगी हुई थी। उन्होंने साड़ी की मैचिंग के ईयरिंग्स पहन रखे थे। उनका बाल खुले थे और हाथ में मोबाइल पकड़ रखा था।

जाह्नवी के साथ उनकी छोटी बहन खुशी भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खुशी ने रॉयल ब्लू कलर का लहंगा पहन रखा था। गले में हैवी नेकलेस पहन रखा था। हालांकि उन्होंने ईयरिंग्स नहीं पहने थे।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *