दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 19,953 नए मामले, 338 मरीजों की मौत

मंगलवार को आए 19,953 नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 12,32,942 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 18,788 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है. इसके साथ ही अब तक कुल 11,24,771 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में हुई 338 मौतों के बाद कोरोना से अब तक कुल 17,752 लोगों की दिल्ली में मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के 90,419 सक्रिय मामले हैं.  बता दें, सोमवार को दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई थीं. सोमवार को 24 घंटों में 448 मरीजों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई थी. वहीं, 24 घंटे में कोरोना के 18,043 नए मामले दर्ज किए गए थे. 

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच केजरीवाल सरकार लॉकडाउन को पहले ही एक हफ्ते के लिए और बढ़ा चुकी है. हालांकि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी का संकट बना हुआ है. दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी से भी मरीज कराह रहे हैं. कई कोविड केयर सेंटर खोले गए हैं, लेकिन वहां पर्याप्त इंतजाम न होने से मरीज और उनके तीमारदार परेशान हैं.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *