दार्जिलिंग जाने के क्रम में सड़क हादसे में नदिया से आये दो पर्यटकों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह हुई। ज्ञात हुआ है कि 7 पर्यटकों का का टीम एक छोटे से चार पहिया वाहन से नदिया से दार्जिलिंग आ रहा था। सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने से पर्यटकों के वाहन ने फांसीदेवा ब्लॉक के सैदाबाद चाय बागान के पास खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी को बचा लिया गया और गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक राणा चक्रवर्ती और गणेश सरकार हैं, दोनों नदिया जिले के रहने वाले थे। दार्जिलिंग जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष ने कहा कि घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। ट्रक खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था और ट्रक की बैक लाइट जल रही थी। पुलिस को अनुमान है कि घने कोहरे के कारण हादसा हुआ है। घटना के तुरंत बाद विधाननगर थाने की पुलिस पहुंचकर घायलों व मृतकों का रेस्क्यू कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भिजवाया।