तस्करी की जा रही लाखों की लकड़ी जप्त

114

अलीपुरद्वार जिले के बक्सा बाघ परियोजना के जंगल से वन विभाग ने तस्करी की जा रहे कीमती लकड़ी को जब्त कर लिया।  जानकारी के अनुसार  वन कर्मियों ने बुधवार सुबह ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी  ब्लॉक के लटाबड़ी  पीएमजी क्षेत्र से  भारी परिमाण में कीमती लकड़ी जप्त की।  इन लकड़ियों को साइकिल के जरिये तस्करी  की जा रही थी। इससे पहले वन विभाग ने  छापेमारी कर लाखों रुपये की इन  लकड़ियों को जप्त कर लिया।  हालाँकि इस अभियान में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।  जप्त लकड़ी को पाना रेंज कार्यालय लाया गया। वन विभाग घटना की जाँच शुरू कर दी है।