कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद मोटरसाइकिल से रिश्तेदार के घर निमंत्रण खाने जाने के दौरान सड़क हादसे में एक शिक्षक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में इस दंपत्ति की नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. ओल्ड मालदा थाने के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के बुलबुली मोड़ इलाके में बुधवार दोपहर को यह हादसा हुआ। एक ट्रक ने दम्पति की मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार धक्का मारा जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पर दंपती का नाम जयंत बर्मन (35 ) व तनुश्री बर्मन (27) है। जयंत हाई स्कूल के शिक्षक थे. हादसे में उनकी एकमात्र बेटी सात वर्षीय देत्त्व बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गयी। यह दम्पति हबीबपुर थाने के कंतुरका ग्राम पंचायत के चकदपुर इलाके के रहने वाले थे लेकिन काम के सिलसिले में ओल्ड मालदा थाने के मंगलवारी घोषपारा इलाके में किराए के मकान पर रहते थे। इस दम्पति के एक रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि आज सुबह चुनाव संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण लेने के बाद स्थानीय एक स्कूल में कोरोना की वैक्सीन लगाया और शिक्षक घर लौट आये। बाद में अपनी बेटी व पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर मालदा शहर के अपने एक रिश्तेदार के घर निमंत्रण खाने घर से निकले। इसी दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मारा। ट्रक से धक्का लगने के बाद नाबालिक लड़की नीचे गिर पड़ी जबकि ट्रक दोनों को रोते हुए आगे निकल गया। जिससे घटनास्थल पर ही पति – पत्नी की मौत हो गई.