टीएमसी विधायक शीलभद्र भी छोड़ेंगे ममता का साथ, शाह की मौजूदगी में थामेंगे भाजपा का दामन

124

जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में 2021 का विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे ममता बनर्जी कमजोर पड़ती जा रही हैं। शुभेंदु अधिकारी के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक और विधायक के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उनका नाम शीलभद्र दत्त है। वह बैरकपुर से विधायक हैं। इसी क्षेत्र से अर्जुन सिंह भाजपा के सांसद हैं। कुछ दिनों पहले ही अर्जुन सिंह ने यह जानकारी दे दी थी कि जल्द ही शीलभद्र दत्त भाजपा ज्वाइन करेंगे। उसके कुछ दिनों के बाद से ही शीलभद्र लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर उनकी कार्यशैली और पार्टी में सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी को अधिक अहमियत दिए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया था। इसके अलावा कई मंचों से उन्होंने भाजपा के पक्ष में बयानबाजी की थी जिसके बाद उन्हें मनाने के लिए प्रशांत किशोर की टीम उनके घर गई थी। लेकिन उन्होंने इसे लेकर भी नाराजगी जताई थी और कहा था कि बेहतर होता कि प्रशांत की टीम की जगह पार्टी का कोई नेता आता। उसके बाद उत्तर 24 परगना के जिला टीएमसी अध्यक्ष एवं खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक दत्त के घर गए थे लेकिन वह मिले नहीं थे और मल्लिक को बैरंग लौटना पड़ा था। उसके बाद शीलभद्र ने शुभेंदु अधिकारी जैसे दिग्गज नेता को भी पार्टी से किनारे किए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया था। अब शुभेंदु भी 18 दिसंबर को दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं। उसके बाद अब शीलभद्र के करीबी सूत्रों ने बताया है कि 19 दिसंबर को जब अमित शाह पश्चिम बंगाल में रहेंगे तो उन्हीं के मंच पर शीलभद्र दत्त भी भाजपा में शामिल हो जाएंगे। अपनी पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन्होंने पहले ही यह घोषणा की थी कि वह इस बार टीएमसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे।  इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं।