जलपेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद तृणमूल उम्मीदवार ने शुरू किया चुनाव प्रचार

133

मयनागुड़ी विधानसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार मनोज राय ने सोमवार को   जटेश्वर व जलपक्ष मंदिर में पूजा अर्चना के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। आज सुबह भी अपना समर्थकों के साथ पहले जटेश्वर मंदिर पहुंचे। वहां उपूजा अर्चना के बाद  ऐतिहासिक जल्पेश मंदिर गए।  जलपेश मंदिर के गर्भगृह में भगवान शंकर के बने शिवलिंग की पूजा अर्चना  के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में भक्तों के बीच प्रसाद बांटे।  इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि उत्तर बंगाल में सबसे जागृत शिव मंदिर जलपाईगुड़ी का जल्पेश मंदिर है। यही कारण है कि वे  आज यहां भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। इस अवसर पर तृणमूल नेता शिवशंकर दत्त ,  झूलन सान्याल , सजल विश्वास समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। मंदिर परिसर से निकलकर वे अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार पर निकल पड़े।