कोरोना महामारी के बीच जलपाईगुड़ी मेंस्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार से यौनकर्मियों को वैक्सीन देने का काम शुरू किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन पर स्वयंसेवी संस्था दुर्वार के सहयोग से जलपाईगुड़ी के दीनबाजार स्थित यौनपल्ली में यौनकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है। इस अवसर पर उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शंकर लाल घोष ने कहा आज 150 लोगों को वैक्सीन दी गयी। आने वाले दिनों में यहाँ फिर वैक्सीनेशन सेंटर लगेगा। वैक्सीन लेने के बाद एक सेक्स वर्कर ने कहा, कोरोना को लेकर वे लोग काफी आतंकित थे। इससे पहले वैक्सीन लेने के लिए वे लोग रात भर लाइन में खड़ी रही पर उन्हें वैक्सीन नहीं मिली। आज वैक्सीन मिलने से वे लोग काफी खुश हैं.” दूसरी ओर वहीं अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शंकर लाल घोष ने बताया कि जलपईगुरी फार्मेसी कॉलेज में 400 लोगों को वेक्सीन के लिए टोकन दिया गया। बताया जाता है इसके बाद भी करि 100 लोग लाइन में थे।