जलपाईगुड़ी जिले में प्राथमिक शिक्षा का मान उन्नत करने के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नगरपालिका दफ्तर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अगले 1 महीने के भीतर जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक – शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण पर्व समाप्त करने को कहा गया है। जिले के समग्र शिक्षा मिशन के जिला परियोजना अधिकारी मानवेन्द्र घोष ने बताया कि मोबाइल एप्प के जरिये बीडीओ के कोर्स मेटेरियल तैयार कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य समग्र शिक्षा मिशन की ओर से प्राक प्राथमिक , प्राथमिक, प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पाठ्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार के इस आदेश के अनुसार काम चल रहा है। उन्होंने बताया बँगला माध्यम में 4233 एंव अन्य माध्यम में 708 प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।