विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय वाहिनी का राज्य में आना शुरू हो गया है। इस बीच बुधवार रात केंद्रीय वाहिनी की दो कंपनी जलपाईगुड़ी पहुंची। राज्य पुलिस ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। बताते चले चुनाव आयोग की ओर से अभी तक विधानसभा चुनाव की तिथि का एलान नहीं किया गया है पर आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय वाहिनी की एक कंपनी को जलपाईगुड़ी जिले के डुआर्स के धुपगुड़ी थाना इलाके में एंव एक कंपनी को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना इलाके में रखा गया है। धुपगुड़ी थाना इलाके में केंद्रीय वाहिनी के जवानों के पहुंचते ही थाना के अधिकारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।