जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में दो दिनों से एंबुलेंस परिसेवा ठप, मरीज परेशान

108

जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में पिछले 2 दिनों से 102 नंबर का निश्चय यान एंबुलेंस परिसेवा ठप है। एम्बुलेंस के अभाव में मरीज खासकर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एम्बुलेंस चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं।  गुरुवार को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद  एम्बुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर अस्पताल सुपर के साथ बैठक की। बैठक के बाद एंबुलेंस चालकों ने बताया कि उनकी विभिन्न मांगों एवं सुझावों पर  अस्पताल के सुपर ने 7 दिनों के भीतर जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद वे लोग अपने आंदोलन वापस ले रहे हैं  और  अस्पताल में एंबुलेंस परिसेवा बहाल की जा रही है।