जय श्रीराम से पवित्र और कुछ नहीं इससे ममता चिढ़ती क्यों हैं : शुभेंदु अधिकारी

127

ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री और कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा प्रहार किया है। नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नेताजी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ममता बनर्जी को देखकर जय श्रीराम के नारेबाजी का जिक्र किया।  अधिकारी ने कहा कि जय श्रीराम से ज्यादा पवित्र इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। उन्होंने ममता पर तंज कसते हुए पूछा कि आखिर जय‌ श्रीराम से ममता क्यों चिढ़ती हैं? हुगली जिले में ममता बनर्जी द्वारा हरे कृष्णा हरे राम बंगाल छोड़ो भाजपा बाम के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने सबसे पहले इस तरह का नारा दिया था और ममता बनर्जी ने उसे चोरी की है।
 उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है इसीलिए जय श्री राम का नारा सुनकर चिढ़ जा रही हैं। इसी तरह से तोलाबाज सुनकर उनका भतीजा (अभिषेक बनर्जी) चिढ़ जा रहा है। विधानसभा चुनाव में इन्हें अपनी वास्तविक क्षमता का पता चलेगा। मैं अकेले 14 विधानसभा सीटों पर इनका पत्ता काटने वाला हूं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में लगातार अपमानित होता रहा हूं। यह पार्टी अब एक प्राइवेट कंपनी बन गई है इसलिए मैं कर्मचारी बनकर नहीं रह सका और भाजपा में चला गया। अच्छी बात है कि अमित शाह ने मुझे स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए जरूरी है कि बंगाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सौंप दिया जाए। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पिछले 10 सालों में लोगों की खोज खबर नहीं ली किसी के घर नहीं गए इसलिए अब उनकी सरकार यमराज के द्वार पर खड़ी है। अब उन्हें केवल हरि बोल करना होगा। उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर मनरेगा के रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस 100 दिनों के रोजगार योजना में रुपये की चोरी की है। स्वास्थ्य साथी की फर्जी योजना चलाई, चक्रवात पीड़ितों के लिए भेजे गए त्रिपाल की चोरी की, कोरोनावायरस संकट के समय भेजे गए चावल को चुरा लिया, अब नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन भेजी है उसे भी चोरी कर गए हैं। इस बार विधानसभा का चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में होगा और बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार उखाड़ फेंकी जाएगी।