पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के दासनगर बाल्टिकुरी में स्थित ईएसआई कोविड-19 अस्पताल पर कोरोना मरीज का शव बदलने का आरोप लगा है। जिले के आमता के रहने वाले 70 वर्षीय अशरफ अली मिदा को गुरुवार हृदय में समस्या होने के बाद आमता ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया था। सावधानी बरतते हुए चिकित्सकों ने उनकी कोविड-19 एनटीपीसीआर टेस्ट की जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बिना देरी किए वृद्ध को बाल्टिकुरी के कोविड समर्पित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। शनिवार को देर शाम उनकी मौत हो गई। दावा है कि अस्पताल की ओर से सूचना मिलने के बाद जब परिजन शव लेने के लिए गए तो देखा कि शव गृह में जिस व्यक्ति का शव उन्हें दिखाया जा रहा है वह अशरफ अली मिदा का नहीं है बल्कि किसी और का है। ऐसे में अशरफ अली का शव कहां गया इसे लेकर रहस्य बना हुआ है। और जिस शव को अशरफ अली का बताया जा रहा है वह कौन है, इस बारे में भी संशय की स्थिति बरकरार है। परिवार के एक सदस्य ने सोमवार को बताया कि हावड़ा के बांकड़ा पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि इसकी जांच की जा रही है।