कोलकाता में भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच टकराव, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप, कई घायल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा थाना इलाके में एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त टकराव हुआ है। घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। घटना कसबा थाना इलाके के पश्चिम चोबागा की है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में बताया है कि देर रात पार्टी दफ्तर के पास बैठे कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने लाठी-डंडे और ईट पत्थर से हमले कर दिए। कार्यकर्ताओं पर बोतल भी फेंके गए। आरोप है कि पुलिस को जब इस बारे में सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचे कोलकाता पुलिस के जवानों ने हालात को संभालने की बजाय भाजपा कार्यकर्ताओं पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इधर तृणमूल का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के इस पार्टी दफ्तर में बाहर के लोग आकर ठहरे हुए हैं जो कथित तौर पर अपराधी हैं। दावा है कि रविवार रात को उन्हीं लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर हमले किए थे जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। सोमवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना घेर कर विरोध प्रदर्शन किया है। संभावित टकराव को टालने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *