वर्ष 2020 कोविड-19 की चपेट में ही बीता है। पूरी दुनिया के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में इस महामारी ने हजारों जिंदगियां खत्म की है। अब वर्षांत में एक चिकित्सक की मौत इस महामारी की वजह से हुई है। उनका नाम सुब्रत सोम बताया गया है। वह मूल रूप से मालदा जिले के रहने वाले थे। उन्हें कोलकाता के ईएम बायपास के पास मुकुंदपुर के बाराखोला इलाके में मौजूद सुपर स्पेशलिटी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उन्होंने आखरी सांस ली । परिवारिक सूत्रों ने बताया है कि पिछले 20 दिनों से वह इस अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के बाकी सदस्यों की भी जांच की गई थी। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सभी को अस्पताल में रखकर इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि परिवार के बाकी सदस्य भी लगभग सामान्य हैं लेकिन चिंता बनी हुई है। इसके पहले भी कई अन्य चिकित्सकों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है।