कैंसर पीड़ित महिला के इलाज के लिए तृणमूल नेता ने बढ़ाया मदद का हाथ

चार महीने पहले स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए किया था आवेदन , नहीं मिला कार्ड 

कैंसर पीड़ित एक गरीब महिला इलाज के लिए दर दर भटक रही है।  चार महीने पहले उन्होंने स्वास्थ्य साथी कार्ड के आवेदन किया था पर अब तक उन्हें  स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं मिला।  आख़िरकार उन्होंने मीडिया में अपने इलाज के लिए लोगों से सहायता की अपील की।  मीडिया में खबर आने के बाद  तृणमूल कांग्रेस महासचिव बुलबुल खान ने बीमार महिला के इलाज के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है। मालदा के हरचंदपुर के पीपला इलाके की रहनेवाले  तुलन दास 4 महीना पहले  स्वास्थ्य साथ कार्ड के लिए आवेदन किया था पर  आज  तक उन्हें स्वास्थय साथी कार्ड नहीं मिला। इस बीच  उन्होंने पता चला वे कैंसर से पीड़ित है. इसके बाद अपने इलाज को लेकर वे चिंतित रहने लगी।  इधर राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद फिलहाल स्वास्थ्य कार्ड बनाने पर रोक लगा दी गई है। वहीँ मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद मालदा के तृणमूल नेता बुलबुल  खान ने बीमार महिला के इलाज के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।  वे आज महिला के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और उनके हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर साजिश कर   स्वास्थ्य साथी  कार्ड  योजना को बंद कराने का आरोप लगाया।  गौरतलब है महिला के दो बेटे  दूसरे राज्य में श्रमिक का काम करते हैं।  ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित  महिला अपने इलाज के लिए इतने पैसे कहां से लाए।  इस बात को लेकर चिंतित हैं।    15 वर्ष पहले बीमारी से तंग होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी।    

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *