केंद्रीय मंत्री द्वारा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के बारे में की गयी टिप्पणी के खिलाफ धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी तृणमूल नेता रंजन सरकार भी हुए शामिल , केंद्रीय मंत्री से माफ़ी की मांग उत्तर बंगाल का गर्व है यहाँ मेडिकल का मेडिकल कॉलेज – रंजन

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा हालही में दार्जीलिंग दौरे के समय उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में की गई अरुचिकर टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को दार्जीलिंग जिला राज्य सरकारी कर्मचारी  फेडरेशन के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध प्रदर्शन में दार्जीलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष रंजन सरकार समेत  तृणमूल के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। बताते चलें हालही में पार्टी कार्यों में हिस्सा लेने दार्जीलिंग दौरे पर आए केंद्रीय पर्यटन मंत्री  प्रहाल सिंह पटेल  खोरीबाड़ी में  दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक लड़की से मिलने  उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल  पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से बेहतर दिल्ली के पशु अस्पताल होने के बाद कही थी।  केंद्रीय मंत्री की इस प्रकार की  टिप्पणी के खिलाफ फ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कर्मचारियों में रोष देखा जा रहा है।  इसी के खिलाफ वे लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ,प्रदर्शन में शामिल तृणमूल नेता रंजन  सरकार ने कहा कि उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पूरे उत्तर बंगाल के लिए गर्व का विषय है। इसके बारे में  केंद्रीय मंत्री का इस तरह का बयान काफी निराशाजनक है। उन्होंने कहा कोरोना काल में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी  दिन रात मेहनत कर अपनी जान पर खेल कर लोगों की सेवा करते रहे।  इसी विकट परिस्थिति में भाजपा नेताओं का यहाँ कोई अता पता नहीं था और अब यहां घूमने आए केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता  राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं  जिसे  किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री  द्वारा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बारे में की गयी अरुचिकर टिप्पणी के  के लिए क्षमा मांगने की मांग की.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *