कृषि कानून रद्द किये जाने की मांग में सारा भारत अग्रगामी कृषक संघ ने निकाली रैली एसडीओ को दिया ज्ञापन

110

 कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक अली इमरान के नेतृत्व में किसानों ने विशाल रैली निकाली। फारवर्ड ब्लॉक विधायक अली इमरान ने केंद्र सरकार से कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने  धर्म एवं जाति के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार पर  लोगों में विभाजन पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा इस्लामपुर में  आज काफी संख्या में किसान धर्म एवं जाति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर उतरकर र विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सब एकजुट होकर केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं।  विधायक ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आज निकाली गयी इस रैली में हजारों की संख्या में किसान  ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली निकाली। 

 रैली शहर के विभिन्न मार्गो की परिक्रमा करते हुए चाकुलिया से इस्लामपुर पहुंची।  यहां सारा भारत अग्रगामी कृषक संघ की ओर से कृषि कानून रद्द किये जाने की मांग में महकमा शासक को ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अभिलंब कृषि कानून को रद्द करने ,  किसान आंदोलन में मारे गए लोगों को मुआवजा देने के साथ साथ उसके परिवार के  सदस्य को  नौकरी देने की मांग की।