उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के अंदर नाराजगी पर अमित शाह ने की अहम बैठक

पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार रात राजधानी कोलकाता में पार्टी के प्रदेश नेताओं के साथ कई दौर की अहम रणनीतिक बैठक की है। मंगलवार सुबह प्रदेश भाजपा सूत्रों ने इस बारे में बताया है। जानकारी मिली है कि पार्टी ने पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के लिए 123 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें से एक सीट पर आजसू के उम्मीदवार उतारे जाएंगे। बाकी सभी पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से दर्जनों सीटें ऐसी हैं जिन पर तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायकों को टिकट दिया गया है। इसे लेकर कहीं-कहीं भाजपा के स्थानीय नेतृत्व ने भारी विरोध जताया है। जैसे हुगली जिले के सिंगूर से रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है और पार्टी दफ्तर में ताला लगा दिया गया है।  हुगली जिले के बांसबेरिया से भाजपा नेता निरुपम मुखर्जी सोमवार को त्रिवेणी स्टेशन से थोड़ी दूर रेलवे लाइन पर जाकर बैठ गए थे। वह रेलवे लाइन पर ही सो गए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। वह क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार का विरोध कर रहे थे। हुगली जिले की चुंचुड़ा विधानसभा सीट पर सांसद लॉकेट चटर्जी को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भी विरोध हुआ है। बारूईपुर, जयनगर, कुलतली, बासंती आदि इलाके में भी उम्मीदवारों को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। हावड़ा जिले की कुछ विधानसभा सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवार को बाहरी का तमगा देकर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व इसे लेकर चिंता में पड़ा हुआ था। इसकी भनक लगते ही सोमवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और दिल्ली रवाना होने से पहले कोलकाता जा पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घंटों तक बैठक होती रही। सूत्रों ने बताया है कि पार्टी कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने के बारे में सोच रही है। हालांकि किन सीटों पर उम्मीदवार बदले जाएंगे इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *