आज पार्टी उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंट के साथ बैठक करेंगी ममता

पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल से उत्पन्न भ्रम की स्थिति में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों और पोलिंग एजेंट के साथ वर्चुअल बैठक करने का निर्णय लिया है। दो मई को होने वाली मतगणना के दौरान किस तरह से क्या करना है, इसी बारे में दिशानिर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देंगी। इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी एग्जिट पोल को लेकर कहा कि अधिकतर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है, लेकिन उन्हें एग्जैक्ट पोल पर ज्यादा भरोसा है। उन्होंने कहा कि दो मई को जब मतगणना होगी तो साफ होगा कि भारतीय जनता पार्टी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी।
 इधर तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि कालीघाट स्थित अपने आवास से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल बैठक करेंगे। यह अपराह्न 3:00 बजे से शुरू होगी। परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री इस तरह की बैठक पहली बार करने जा रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की धांधली का जमकर मुकाबला करने और पल-पल की स्थिति से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराने का निर्देश मुख्यमंत्री दे सकती हैं। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *