अल्पसंख्यक समुदाय के 50 तृणमूल समर्थक भाजपा में शामिल !

157

तृणमूल के दिग्गज नेता रहे शुभेंदु अधिकारी के पार्टी से इस्तीफे के बाद पूरे राज्य उनके समर्थकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मालदा जिले  के हरिश्चंद्रपुर में तृणमूल के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कल रात भाजपा का दामन थाम लिया। दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया अगले एक महीने में तृणमूल में पार्टी छोड़ने वालों की भगदड़ मच जाएगी। वहीँ तृणमूल कांग्रेस ने इन ख़बरों को इसे झूठा करार दिया है। हरिश्चंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक अंतरगत महेंद्रपुर ग्राम पंचायत इलाके के रामपुर में भाजपा की एक जनसभा में भाजपा नेता रुपेश अग्रवाल की अगुवाई में कल रात अल्पसंख्यक समुदाय के  करीब 50 लोग भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा नेताओ का दावा है कि  ये सभी तृणमूल समर्थक थे। उनका कहना का कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में  विकास कार्य नहीं हो रहे हैं।  दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में चारो ओर विकास कार्य जारी है।  इससे प्रभावित होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा नेता रुपेश अग्रवाल ने बताया कि तृणमूल नेता फिराज के नेतृत्व में कल रे करीब 50 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भाजपा  का दामन थामा। उन्होंने कहा तृणमूल उन लोगों को सांप्रदायिक कहती है जबकि सबसे बड़ा सांप्रदायिक वे लोग ही हैं। यही कारण है कि जयश्री  राम कहने से तृणमूल नेता चिढ़ जाते हैं। वहीँ हरिश्चंद्रपुर एक नंबर  ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष माणिक दास ने इसे पूरी तरह झूठ करार दिया। उन्होंने कहा भाजपा अपने दल के लोगों को पार्टी में शामिल करा कर इस तरह का प्रचार कर रही है।