अलीपुरद्वार जिले के सुदूरवर्ती इलाके बक्सा पहाड़ के तासीगांव में इन दिनों बौद्ध संप्रदाय के नए वर्ष ‘लोसर उत्सव’ को लेकर धूम मची है। नए वर्ष के अवसर पर चार आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें नृत्य, संगीत, पूजा ,भजन व तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अलीपुरदुआर जिले के बक्सा पहाड़ के डुक्पा जनजाति के लोग अपनी संस्कृति के नए वर्ष के स्वागत में पारंपरिक तौर तरीके से नृत्य व संगीत में झूम रहे हैं. इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटक को डुक्पा जनजाति के लोग अपनी संस्कृति ,खाद्य पदार्थ ,व पहनावे से स्वागत कर रहे हैं.लोसर उत्सव को लेकर अलीपुरद्वार के जनजातीय इलाके में उत्साह का माहौल है।