अलीपुरदुआर : बीडीओ ने चाय बागान श्रमिकों का किया कोरोना टेस्ट

143

अलीपुरदुआर जिले के कालचिनी के बीडीओ ने कोरोना महामारी काल में एक अनूठी मिसाल कायम की है । उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर खुद चाय बागानों में जाकर श्रमिकों के लार के नमूने एकत्र किए। उनमें से कई लोग डर के मारे बाहर लौट आए। बुधवार को कालचिनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन पीपीई किट्स पहनकर चाय बागान पहुंचे।  वहां उन्होंने श्रमिकों को कोरोना के बारे में जागरूक करते हुए उनका कोविद टेस्ट क़िया। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में बीडीओ ने कहा चाय बागान के श्रमिक कोरोना टेस्ट को लेकर अधिक उत्साहित नहीं दिखे। कई श्रमिक टेस्ट का नाम सुनकर यहाँ से भाग खड़े हुए। बीडीओ ने बताया श्रमिकों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने व उनकी कोविद टेस्ट करने के लिए प्रशासन की ओर से यह पहल की जा रही  है।