Xiaomi वेदर ऐप से अरुणाचल प्रदेश गायब हुआ, विवाद पर कंपनी ने दिया ये जवाब

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi एक बार फिर विवादों में आ गई है. इसका कारण कंपनी का वेदर ऐप बना है जिसमें अरुणाचल प्रदेश नहीं दिख रहा था. वेदर ऐप में अरुणाचल प्रदेश न दिखने की वजह से सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत और चीन बॉर्डर के मुद्दे से जोड़ रहे हैं और कंपनी का विरोध कर रहे हैं. हालांकि इसको लेकर कंपनी की ओर से जवाब आ चुका है. Mi India के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा है कि ऐप में टेक्निकल ग्लिच होने के कारण अरुणाचल प्रदेश नहीं दिख रहा था. लेकिन अब इसे फिक्स कर दिया गया है.

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश को लेकर भारत और चीन में विवाद होता रहा है क्योंकि चीन उस क्षेत्र पर अपना हक बताता है. ऐसे में शाओमी के वेदर ऐप में अरुणाचल प्रदेश न दिखने की वजह से सोशल मीडिया पर Boycott Xiaomi के ट्रेंड की भी शुरुआत हो गई है. सभी कंपनी पर आरोप लगा रहे हैं कि यह जान बूझ कर अरुणाचल प्रदेश को अपने वेदर ऐप में नहीं दिखा रही है.

सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जाने लगे जिसमें Xiaomi के वेदर ऐप में अरुणाचल प्रदेश नहीं था. जबकि दूसरी स्मार्टफ़ोन कंपनियों के डिवाइस के वेदर ऐप में अरुणाचल प्रदेश है.

ग़ौरतलब है कि इस मामले पर Xiaomi का स्टेटमेंट आ चुका है. चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर ने इसे सॉफ़्टवेयर ग्लिच बताया है. कंपनी ने कहा है कि शाओमी स्मार्टफोन्स में दिए गए वेदर ऐप मल्टिपल थर्ड पार्टी डेटा सोर्स से डेटा कलेक्ट करता है.

कंपनी ने कहा है, ‘हम ये साफ़ करना चाहते हैं कि हमारे डिवाइस में दिया गया वेदर ऐप मल्टिपल थर्ड पार्टी वेदर डेटा सोर्स को यूज करता है और हम ये समझते हैं कि कई लोकेशन के लिए इस ऐप में वेदर डेटा नहीं है’

Xiaomi ने इसे टेक्निकल Error भी बताया है. कंपनी ने कहा है कि ये शाओमी ऐप का टेक्निकल Error है जिसे कंपनी लगातार इंप्रूव कर रही है.

Xiaomi इससे पहले भी डेटा और ऐप्स को लेकर भारत में विवादों में रही है. इससे पहले कंपनी पर आरोप लगा था कि भारतीय यूज़र्स का डेटा उनकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ चीन भेजा जाता है. हालाँकि बाद में शाओमी ने इससे इनकार किया था.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *