साइली चाय बागान में 20% बोनस की मांग को लेकर श्रमिकों का विरोध, काम पूरी तरह ठप

दार्जिलिंग के साइली चाय बागान में शनिवार सुबह से श्रमिकों का ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है। श्रमिकों ने चाय पत्ता तोड़ने समेत सभी कामकाज को बंद कर बागान परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। श्रमिकों का आरोप है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सभी चाय बागानों में 20% बोनस देना अनिवार्य है, लेकिन साइली बागान में सिर्फ 15% बोनस ही उनके बैंक खातों में भेजा गया है।

पिछले कुछ दिनों से श्रमिकों ने गेट मीटिंग कर बार-बार अपनी मांगों को बागान प्रबंधन के सामने रखा था, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज़ किया गया। शुक्रवार को अचानक जब श्रमिकों के खातों में सिर्फ 15% बोनस जमा हुआ, तो गुस्से में आकर शनिवार से सभी काम रोककर वे विरोध में उतर आए।

श्रमिकों की साफ़ चेतावनी है कि जब तक बाकी 5% बोनस का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक कोई भी काम पर वापस नहीं लौटेगा। अब तक बागान प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं श्रमिक संगठनों का कहना है कि जब तक उनके हक़ का पूरा बोनस नहीं दिया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।

By Sonakshi Sarkar