पांच लाख के सागवान की लकड़ी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, बिहार तस्करी की जा रही थी लकड़ी

144

 सालूगाड़ा वन विभाग के कर्मचारियों ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर  अभियान चलाकर शुक्रवार देर रात फूलबाड़ी इलाके में पांच लाख रूपये के सागवान की लकड़ी जप्त की। इस घटना में  चार लोगों को गिरफ्तार किया गया । वनकर्मियों ने लकड़ी के साथ एक स्कॉर्पियो गाडी भी जब्त कर ली। जानकारी के अनुसार  कल देर रात फूलबाड़ी के घोषपुकुर बाईपास इलाके में एक पिकअप वैन को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी।  तलाशी के दौरान भूसे  के नीचे छिपाकर रखी गाड़ी कीमती लकड़ी जप्त की गयी। सालूगाड़ा  के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में अभियान चलाया गया । वन विभाग के अधिकारियों ने बताया प्राथमिक जाँच के बाद पता चला है इन ;लकड़ियों को बिहार  तस्करी की जा रही थी।  तस्करों को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।